नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी कर ली है. 9 अगस्त को किसान ट्रैक्टरों का काफिला लेकर जिला मुख्यालयों पर कूच करेंगे. इसके बाद किसान जिला मुख्यालयों पर धरना देकर बैठ जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि सरकार से इस बार पूरा हिसाब किताब करेंगे. सरकार दावे तो खूब करती है लेकिन किसानों के लिए धरातल पर कुछ नहीं हो रहा. किसान मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं. आंदोलन में किसान अपनी समस्याओं को लेकर हुंकार भरेंगे और ज्ञापन भी सौंपेंगे.
गाजियाबाद: मांगों को लेकर 9 अगस्त को ट्रैक्टरों संग सड़क पर उतरेंगे किसान
Published : Aug 8, 2024, 12:02 PM IST
|Updated : Aug 8, 2024, 3:19 PM IST
नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी कर ली है. 9 अगस्त को किसान ट्रैक्टरों का काफिला लेकर जिला मुख्यालयों पर कूच करेंगे. इसके बाद किसान जिला मुख्यालयों पर धरना देकर बैठ जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि सरकार से इस बार पूरा हिसाब किताब करेंगे. सरकार दावे तो खूब करती है लेकिन किसानों के लिए धरातल पर कुछ नहीं हो रहा. किसान मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं. आंदोलन में किसान अपनी समस्याओं को लेकर हुंकार भरेंगे और ज्ञापन भी सौंपेंगे.