फिरोजाबाद: 21 जून को जेल में बंद दलित कैदी की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज ने शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पुलिस पूरी तरह बेकाबू और निरंकुश हो गई है. फिरोजाबाद की घटना इस बात का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि वह 5 जुलाई को प्रदेश के डीजीपी से मिलेंगे और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले, इस बात की पूरी कोशिश करेंगे. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद करनी चाहिए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.
फिरोजाबाद की जेल में कैदी की मौत का मामला, पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 29, 2024, 8:13 PM IST
फिरोजाबाद: 21 जून को जेल में बंद दलित कैदी की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज ने शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पुलिस पूरी तरह बेकाबू और निरंकुश हो गई है. फिरोजाबाद की घटना इस बात का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि वह 5 जुलाई को प्रदेश के डीजीपी से मिलेंगे और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले, इस बात की पूरी कोशिश करेंगे. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद करनी चाहिए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.