सूरजपुर: गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब प्रदेश भर में 26 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है. शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से स्कूल में बच्चों का स्वागत किया गया. सूरजपुर में भी जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्थानीय ऑडिटोरियम में किया गया. जिसमें बतौर अतिथि प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिरकत की. मंत्री ने कहा कि बच्चे स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई को लेकर आतुर दिख रहे हैं. स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति पर राजवाड़े ने कार्ययोजना तैयारी करने की बात कही.
जर्जर स्कूल भवनों के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 27, 2024, 6:34 PM IST
सूरजपुर: गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब प्रदेश भर में 26 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है. शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से स्कूल में बच्चों का स्वागत किया गया. सूरजपुर में भी जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्थानीय ऑडिटोरियम में किया गया. जिसमें बतौर अतिथि प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिरकत की. मंत्री ने कहा कि बच्चे स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई को लेकर आतुर दिख रहे हैं. स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति पर राजवाड़े ने कार्ययोजना तैयारी करने की बात कही.