लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से शुक्रवार को फर्जी पासपोर्ट के सहारे बैंकॉक जा रहा एक बांग्लादेशी यात्री को पकड़ा गया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे पकड़कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष राय मूल रूप से बांग्लादेश के शिलघाटा का रहने वाला है. उसने नाम पता बदलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत का पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा लिया. इसके बाद वह शुक्रवार को टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा था.
फर्जी पासपोर्ट के सहारे बैंकॉक जा रहा था बांग्लादेशी, लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 10, 2024, 10:22 PM IST
लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से शुक्रवार को फर्जी पासपोर्ट के सहारे बैंकॉक जा रहा एक बांग्लादेशी यात्री को पकड़ा गया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे पकड़कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष राय मूल रूप से बांग्लादेश के शिलघाटा का रहने वाला है. उसने नाम पता बदलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत का पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा लिया. इसके बाद वह शुक्रवार को टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा था.