हजारीबागः एसीबी ने हजारीबाग दारू प्रखंड के राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त और उनके सहयोगी एजेंट तालेश्वर कुमार उर्फ छोटन को 40 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी दारू अंचल कार्यालय से ही हुई है. संतोष कुमार ने एसीबी में आवेदन दिया था कि रजिस्ट्री जमीन के म्यूटेशन के एवज में 60 हजार रुपया घूस की मांग की गई है. इस शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2024 का यह नौवां ट्रैप है.
हजारीबाग में एजेंट के साथ राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, एसीबी ने 40 हजार रुपया घूस लेते दबोचा
Published : Jul 19, 2024, 9:26 AM IST
हजारीबागः एसीबी ने हजारीबाग दारू प्रखंड के राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त और उनके सहयोगी एजेंट तालेश्वर कुमार उर्फ छोटन को 40 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी दारू अंचल कार्यालय से ही हुई है. संतोष कुमार ने एसीबी में आवेदन दिया था कि रजिस्ट्री जमीन के म्यूटेशन के एवज में 60 हजार रुपया घूस की मांग की गई है. इस शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2024 का यह नौवां ट्रैप है.