बहरोड: जखराना टोल प्लाजा पर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, प्रकरण में एक नाबालिग को अनिरुद्ध किया गया है.बहरोड के जखराना गांव के पास बने टोल प्लाजा पर 5 अगस्त की शाम को बदमाशों ने तोड़फोड़, मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल पुत्र बुधराम अहीर निवासी जटगावाड़ा थाना बहरोड सदर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कृष्ण यादव ने बताया कि इस मामले में परिवादी मिंटू उर्फ करतार पुत्र शीशराम जाट निवासी जागीवाड़ा थाना मुंडावर ने मामला दर्ज कराया था.
बहरोड टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ मामले में एक बदमाश गिरफ्तार , नाबालिग को किया निरुद्ध
Published : Aug 8, 2024, 4:17 PM IST
बहरोड: जखराना टोल प्लाजा पर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, प्रकरण में एक नाबालिग को अनिरुद्ध किया गया है.बहरोड के जखराना गांव के पास बने टोल प्लाजा पर 5 अगस्त की शाम को बदमाशों ने तोड़फोड़, मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल पुत्र बुधराम अहीर निवासी जटगावाड़ा थाना बहरोड सदर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कृष्ण यादव ने बताया कि इस मामले में परिवादी मिंटू उर्फ करतार पुत्र शीशराम जाट निवासी जागीवाड़ा थाना मुंडावर ने मामला दर्ज कराया था.
TAGGED:
MISCREANT ARRESTED IN BEHROR