ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्षविराम की घोषणा की

पाकिस्तान ने कहा, राजनयिक स्तर पर बातचीत की करेंगे शुरुआत. दोनों ओर से लड़ाई में हुआ भारी नुकसान.

afghanista border
अफगानिस्तान सीमा पर तबाही (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : October 15, 2025 at 8:26 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर चल रही लड़ाई 48 घंटे के लिए बंद रहेगी. इसको लेकर दोनों देशों के बीच अस्थायी युद्ध विराम की घोषणा की गई है. ताजा झड़पों के बाद दोनों देशों के बीच में यह सहमति बनी है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने यह समझौता इसलिए किया, ताकि आपसी शत्रुता कम कर सकें. उन्होने यह भी कहा कि हमारी बातचीत जल्द शुरू होगी. पाकिस्तान ने कहा कि हम डिप्लोमैटिक चैनल से बातचीत चाहते हैं ताकि लड़ाई के कारण जान-माल का नुकसान न हो.

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में फिर से पाकिस्तान के साथ लड़ाई शुरू हो गई थी. बुधवार सुबह भी दोनों ओर से तेज हमले किए गए. पाकिस्तानी सेना ने हवाई हमले का भी प्रयोग किया. अफगान अधिकारियों ने खुद 15 नागरिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की. उन्होंने यह भी कहा कि उनके 100 से अधिक फाइटर्स घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान के कई हमलों को विफल कर दिया तथा 40 से अधिक हमलावरों को मार गिराया. सेना ने कहा कि अफगान तालिबान ने पीओके के बलूचिस्तान प्रांत के स्पिन बोल्डक क्षेत्र में चार स्थानों पर हमला किया, जिसे पाकिस्तानी सेना ने विफल कर दिया.

सेना ने कहा, ‘‘हमले को नाकाम करते हुए 15-20 अफगान तालिबानियों को मार गिराया गया और कई घायल हो गये.’’ सेना की ओर से कहा गया है कि स्थिति तेजी से बदल रही रही है क्योंकि ‘फितना अल ख्वारिज’ और अफगान तालिबान के ठिकानों पर और भी जमावड़ा होने की खबरें हैं.

फितना अल-ख्वारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तानी अधिकारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए करते हैं. सेना ने कहा कि यह हमला क्षेत्र के विभाजित गांवों में किया गया था और तालिबान ने नागरिक आबादी के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया.

afghanista border
अफगानिस्तान सीमा पर तबाही (AP)

उसने कहा, ‘‘अफगान तालिबान ने अपनी तरफ स्थित पाक-अफगान मैत्री फाटक को भी नष्ट कर दिया, जो स्पष्ट रूप से आपसी व्यापार और विभाजित जनजातियों की सुगमता के अधिकारों के संबंध में उनकी मानसिकता को दर्शाता है.’’

afghanista border
अफगानिस्तान सीमा पर तबाही (AP)

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पीओके के स्पिन बोल्डक में हुआ हमला कोई अकेली घटना नहीं थी, क्योंकि 14 अक्टूबर की रात को अफगान तालिबान और फितना अल ख़्वारिज (टीटीपी) ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर हमला करने की कोशिश की थी.

afghanista border
अफगानिस्तान सीमा पर लगा जाम (AP)

उसने कहा ,‘‘इन हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया गया, जिससे अफगान चौकियों को भारी नुकसान हुआ। पाकिस्तानी सैनिकों की प्रभावी लेकिन उचित जवाबी कार्रवाई में छह टैंकों समेत आठ चौकियां नष्ट हो गईं तथा 25-30 अफगान तालिबान और फितना अल ख्वारिज के लड़ाकों के मारे जाने की आशंका है.’’

ये भी पढ़ें : बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों में 6 की मौत, तीन घायल: मानवाधिकार समूह