Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में UP STF ने फर्जी दूतावास का किया भंडाफोड़, EMBASSY खोलने वाला हर्षवर्धन गिरफ्तार

हर्षवर्धन अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia आदि देशों का एम्बेसडर बताता था

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : July 23, 2025 at 1:20 PM IST

|

Updated : July 23, 2025 at 3:10 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने इस मामले में हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे डी जैन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गाजियाबाद के कवि नगर इलाक़े का रहने वाला है.

एसटीएफ की नोएडा यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था. वह अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia आदि देशों का एम्बेसडर बताता था. गिरफ्तार आरोपी डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है.

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा (etv bharat)

नोएडा की एसटीएफ यूनिट में मामले की तहसील कट करने के लिए विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क स्थापित किया. नोएडा एसटीएफ को जानकारी मिली कि बिना विदेश मंत्रालय की अनुमति के दूतावास नहीं चलाया जा सकता और यह भारतवर्ष की संप्रभुता के विरुद्ध है. नोएडा एसटीएफ यूनिट ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

मिली जानकारी के मुताबिक, लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है. एसटीएफ के मुताबिक, हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है. 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था, जिसका अभियोग थाना कविनगर में पंजीकृत है.

फर्जी दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार
फर्जी दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार (etv bharat)

कवि नगर थाने में नोएडा की एसटीएफ यूनिट द्वारा दर्ज की गई FIR में बताया गया है, "बुधवार 22 जुलाई 2025 को नोएडा की एसटीएफ यूनिट गाजियाबाद के कवि नगर इलाके के कोठी नंबर केबी 35 पर पहुंची. कभी नगर थाना प्रभारी से मौके पर आने का अनुरोध किया गया तो कार्य में व्यस्त बता कर चौकी प्रभारी को भेजने की बात कही गई. चौकी प्रभारी के मौके पर पहुंचने के बाद कोठी का गेट खुलवाकर कोठी के अंदर नोएडा एसटीएफ यूनिट दाखिल हुई तो हर्षवर्धन जैन अंदर मौजूद मिला. मकान के बाहर चार गाड़ियां डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी हुई थी."

FIR के मुताबिक, "नोएडा की एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के कवि नगर इलाके में अवैध रूप से विभिन्न देशों के झंडे लगाकर और गाड़ियों पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगाकर दूतावास चलाया जा रहा है. दूतावास के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है." हर्षवर्धन जैन ने कोठी में ही कार्यालय बना रखा था. पूछताछ के दौरान हर्षवर्धन ने एसटीएफ को बताया कि कई सालों से देश और विदेश में लोगों को काम दिलाने के नाम पर दलाली करता है.

गिरफ़्तार आरोपी से बरामद सामान:

  • चार डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी हुईं गाडियां
  • माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
  • विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज
  • कूटरचित दो पैनकार्ड
  • विभिन्न कंपनी की 12 घड़ियां
  • विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
  • 2 कूटरचित प्रेस कार्ड
  • 44,70000 रुपए नगद
  • कई देशों की विदेशी मुद्रा व कई कंपनियों आदि के दस्तावेज
  • 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट

ये भी पढ़ें:

  1. 'जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी, ईडी-सीबीआई से करा रही फर्जी मुकदमे', आतिशी का बड़ा आरोप
  2. दिल्ली में फर्जी ED अधिकारी बनकर कार शोरूम मैनेजर से 30 लाख रुपये की लूट, जानें पूरा मामला
  3. नोएडा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार
Last Updated : July 23, 2025 at 3:10 PM IST