ग्रेटर कैलाश M1 मार्केट में करवाचौथ की धूम महिलाओं ने लगवाई मेहंदी - KARVA CHAUTH IN GREATER KAILASH
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 20, 2024, 5:21 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के M1 मार्केट में करवाचौथ की धूम देखी गई. इस अवसर पर पूरे मार्केट को सुंदर लाइटों से सजाया गया. M1 मार्केट एसोसिएशन ने महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए. मार्केट में भारी संख्या में महिलाओं ने मेहंदी लगवाईं. महिलाओं ने करवा चौथ की थालियां, चूड़ियां और सजावट के सामान भी खरीदा. महिलाओं के लिए विशेष डिस्काउंट भी दिए गए. दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा के लिए अलर्ट दिखी. M1 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शारदा ने कहा, "हमने महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि वे अपने करवाचौथ को और भी खास बना सकें.