मुंगेर में जिंदा महिला का मुत्यु प्रमाणपत्र जारी, मर्जी के खिलाफ शादी से नाराज थे पिता - DEATH CERTIFICATE OF LIVING WOMAN
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : March 28, 2025 at 5:33 PM IST
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में संजना कुमारी नाम की महिला का जिंदा रहते हुए मुत्यु प्रमाणपत्र जारी किया गया है. संजना कुमारी ने पिछले साल परिवार की मर्जी के खिलाफ आनंद कुमार से शादी की थी. दंपति को अहसास नहीं था कि इस शादी से संजना के पिता इतने नाराज होंगे कि वे ना सिर्फ बेटी को अस्वीकार करेंगे, बल्कि उसे म्यूनिसिपैलिटी के रिकॉर्ड में भी मरा हुआ घोषित कर देंगे. दंपति को इस संंबंध में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. बहरहाल अधिकारियों ने दंपति को भरोसा दिया है कि रिकॉर्ड में सुधार किया जाएगा और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से प्रमाणपत्र जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.