तुर्किये में इस्तांबुल के मेयर की गिरफ्तारी के बाद क्यों बड़े पैमाने पर हो रहा विरोध प्रदर्शन? - DETENTION ISTANBUL MAYOR EKREM
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : March 24, 2025 at 9:47 PM IST
इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी से तुर्किये के प्रमुख शहरों में आक्रोश फैल गया है और हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रविवार को एक अदालत ने इमामोग्लू पर भ्रष्टाचार का आरोप तय कर, उन्हें जेल में डाल दिया. इससे देश में सरकार के खिलाफ पिछले एक दशक से ज्यादा समय का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बढ़ती अशांति के बीच पुलिस ने लगभग 323 लोगों को हिरासत में लिया है. बावजूद इसके देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. एक्रेम इमामोग्लू को, राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के प्रमुख राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है. इमामोग्लू रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) का प्रमुख चेहरा हैं, जो मुस्तफा कमाल अतातुर्क द्वारा स्थापित मुख्य विपक्षी पार्टी है. इस्तांबुल के मेयर के रूप में इमामोग्लू के 2019 के चुनाव ने एर्दोआन की न्याय और विकास पार्टी (एकेपी) के 25 साल के नियंत्रण को खत्म कर दिया. तुर्किये के सबसे बड़े शहर में ये अहम राजनैतिक बदलाव का प्रतीक है. रविवार को पार्टी के अंदरूनी मतदान के बाद एक्रेम इमामोग्लू विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने वाले थे. हालांकि, इस्तांबुल विश्वविद्यालय ने हाल ही में उनके डिप्लोमा को ये कहते हुए रद्द कर दिया कि 1990 में उत्तरी साइप्रस के एक निजी विश्वविद्यालय से उनके ट्रांसफर में गड़बड़ियां थीं. इससे उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से रोक दिया गया. तुर्किये की बढ़ती आर्थिक चुनौतियों और दो दशकों तक सत्ता में काबिज राष्ट्रपति एर्दोआन के खिलाफ सत्तावाद के आरोपों के बीच इमामोग्लू के लिए समर्थन बढ़ा है.