सजे-धजे ऊंट-गाड़ियों में निकली पशु चिकित्सक की बारात, देखें VIDEO - BARAT ON CAMEL CARTS
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 14, 2025 at 9:15 AM IST
झुंझुनू : जिले की काकोड़ा पंचायत की गोलियों की ढाणी से निकली अनूठी बारात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. विवाह को यादगार बनाने के लिए पशु चिकित्सक दूल्हा डॉ. योगेश झाझड़िया ऊंट-गाड़ियों पर सवार बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. बारात के वाहन देख हर कोई चौंक गया. बाराती सजे धजे ऊंट-गाड़ियों में सवार थे. दूल्हा डॉ. योगेश और दुल्हन ममता ने अपनी शादी अनूठे अंदाज से करने के लिए परिवार के साथ मिलकर योजना बनाई. दूल्हे की मां सुमन देवी ने कहा कि हमारी परंपराएं आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं. आज हमने इसे जीवंत करने का फैसला किया. दुल्हन के परिवार ने भी कहा कि हम भी कुछ ऐसा चाहते थे कि शादी में कुछ ऐसा हो कि सबके लिए यादगार बन जाए. यहां दूल्हे ने हाथी पर सवार होकर तोरण मारा. दुल्हन के परिवार ने पूरे रीति रिवाज से स्वागत किया. इस आयोजन ने बुजुर्गों को पुराने समय की याद दिला दी.