भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा में आई तेजी, सुरक्षा के मजबूत इंतजाम - VAISHNO DEVI
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 17, 2025 at 2:56 PM IST
जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते हुए सैन्य टकराव के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों के टलने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हुई है. जिससे श्रद्धालु एक बार फिर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा करने और आशीर्वाद लेने के लिए आने लगे हैं. श्रद्धालुओं ने ये भी कहा कि वे मंदिर के रास्ते में किए गए सुरक्षा प्रबंधों से खुश हैं. श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. भारत-पाक तनाव के कारण जो हेलीकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई थीं, वो भी बुधवार से शुरू हो जाएंगी.