उत्तराखंड के रामनगर वन प्रभाग में बाघों का सर्वेक्षण पूरा, जानें क्या है टाइगर सर्वे - RAMNAGAR FOREST TIGER SURVEY
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : March 26, 2025 at 10:53 AM IST
|Updated : March 26, 2025 at 11:02 AM IST
रामनगर: उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर वन प्रभाग में बाघों का सर्वेक्षण पूरा हो गया है. रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी-कर्मचारी बीते तीन माह से बाघों की संख्या का पता लगाने के लिए दिन-रात कैमरों के जरिए उन पर नजर रख रहे थे. टाइगर की ये गणना फेज फोर सर्वे के तहत की जाती है. इसके तहत रामनगर वन प्रभाग में फेज फोर सर्वे को इस बार किया गया. इस टाइगर सर्वेक्षण में 480 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया गया. इसमें कोटा, देचौरी, फतेहपुर और कालाढूंगी रेंज में 350 कैमरा ट्रैप लगाए गए. लगभग तीन महीने से ये कार्रवाई चल रही थी और 18 मार्च को इसका फाइनल डेटा कलेक्ट कर लिया गया है. जल्द ही इसका रिजल्ट भी मिल जाएगा. बता दें कि 2022 की गणना के आधार पर रामनगर वन प्रभाग में बाघों की संख्या 67 थी.
ये भी देखें -घर की छत पर चढ़ा तेंदुआ, देखें CCTV - LEOPARD SEEN IN LUDHIANA