thumbnail

कुचामन में ट्रेलर यात्रा : 21 ट्रेलर के साथ श्रद्धालु सुरसरा के लिए हुए रवाना - Trailer Yatra in Kuchaman

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 7:07 PM IST

कुचामन सिटी: श्री वीर तेजा संघ के तत्वावधान में कुचामन से सुरसुरा तक ट्रेलर यात्रा का आगाज हुआ. तेजा सर्किल से शुरू हुई ट्रेलर यात्रा अनोखे अंदाज में निकाली गई, जिसमें 21 ट्रेलर के साथ सैकड़ों वाहन और हजारों श्रद्धालु साथ थे. प्रदेश सरकार में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. इस दौरान मदरसा इस्लामिया सोसायटी और रैगर समाज ने पुष्पवर्षा कर यात्रा लोगों का अभिनंदन किया. शोभा यात्रा में शामिल सभी महिलाएं-पुरुष अनुशासित रूप से पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा ने कहा कि लोक देवता वीर तेजाजी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं. राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने इस मौके पर तेजा सर्किल के सौंदर्यकरण के लिए 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.