आदिवासी क्षेत्र में अंगारों पर चलने की निभाई परम्परा, देखें वीडियो - YOUTH WALKED ON EMBERS
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 15, 2025 at 6:25 PM IST
सिरोही: जिले के आबूरोड स्थित भाखर क्षेत्र में रविवार को होली मनाई गई. आदिवासी अंचल में पूर्णिमा मध्य रात्रि में होलिका दहन के बाद युवाओं के अंगारों पर चलने की परंपरा है, जिसका निर्वहन किया गया. इस दौरान एक के बाद एक कई युवक अंगारों पर नंगे पांव चलते नजर आए. भाखर क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवाराम ने बताया कि आदिवासियों की मान्यता है कि इस परंपरा को निर्वहन करने से सुख, शांति और समृद्धि होती है. कई लोग ऐसा दावा करते हैं कि जब भक्त प्रहलाद को लेकर होलिका आग में बैठी तो तमाम बुराइयां जल गईं, लेकिन भगवान नहीं जले. इसी तरह हम भी इस परंपरा का निर्वहन कर सकते हैं और हमारे अंदर की बुराइयों को आग में जलाकर शुद्ध रूप से स्वस्थ बाहर निकल सकते हैं. रामलाल रनोरा ने बताया कि यह आस्था का प्रतीक है. आदिवासी क्षेत्र में मन्नत पूरी होने के बाद इस तरह से आग से निकलते हैं. यह परंपरा आदिवासी अंचल के जम्बूड़ी, उपलागढ़, पाबा, उपलाखेजड़ा सहित अन्य गांवों में निभाई जाती है. आदिवासी क्षेत्र में होली को लेकर बहुत उत्साह रहता है.