तेलंगाना के भद्राचलम के श्री सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में डिजिटल सेवा शुरू, देखें वीडियो - TRADITION MEETS TECHNOLOGY
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : June 22, 2025 at 2:20 PM IST
तेलंगाना के भद्राचलम में श्री सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में शनिवार को डिजिटल सेवा बुकिंग प्रणाली शुरू की गई. इससे हजारों भक्तों को राहत मिलने की उम्मीद है. नए कियोस्क के साथ भक्त आसानी से अपने पसंदीदा प्रसाद का चयन कर सकते हैं और विशेष दर्शन बुक कर सकते हैं. इस पहल से भक्तों की लंबी कतारों और प्रतीक्षा समय में काफी कमी आने की उम्मीद है. यहां विशेष अवसरों और सप्ताहांत में भक्त बड़ी संख्या में आते हैं. प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ये व्यवस्था की गई है. इस कियोस्क में भक्त निर्देश पढ़ने, भुगतान करने और सभी प्रकार के प्रसाद प्राप्त करने के लिए तेलुगु, हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुन सकते हैं.