सतिंदर सरताज के नाम रही होला मोहल्ला मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या, सरताज की आवाज के कायल हुए दर्शक - SIRMAUR HOLA MOHALLA MELA
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : March 19, 2025 at 1:39 PM IST
पांवटा साहिब में होला मोहल्ला मेले के तहत आयोजित तीसरी सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में सतिंदर सरताज की प्रस्तुति ने पंडाल में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. होला मोहल्ला मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का उत्साह भी चरम पर था. अपने पसंदीदा गायक को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मंच पर तालियों और जयकारों के साथ सतिंदर सरताज का जोरदार स्वागत हुआ. जैसे ही सतिंदर सरताज ने गाना शुरू किया, दर्शकों में जोश की लहर दौड़ गई. सतिंदर सरताज की जादुई आवाज ने न सिर्फ संगीत प्रेमियों को मोहित किया, बल्कि पांवटा साहिब के इस भव्य मेले को और खास बना दिया.