शिवपुरी में हनुमान जी को 9 तोपों की दी सलामी, धमाका होते ही निकलते थे पुष्प - SHIVPURI LORD HANUMAN 9 GUN SALUTE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 12, 2025 at 1:39 PM IST
शिवपुरी: सिंधिया राजवंश की छत्री प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. यहां हनुमान जी को 9 तोपों की सलामी दी गई. बताया गया कि ये तोप एक खास मेटेरियल से बनाई जाती है. इसके साथ ही इन तोपों में बारूद के साथ फूल भरे होते हैं. जैसे ही तोपों में धामाका होता है, पुष्प उससे बाहर निकलता है. एक लाइन में 9 तोपों को खड़ा कर सलामी देते हुए हनुमान जी को पुष्प अर्पित किया गया. छत्री ट्रस्ट के मैनेजर अशोक मोहिते ने बताया कि "आरती के दौरान छोटी तोपों से सलामी देकर हनुमान जयंती का आगाज किया गया. हनुमान जी की भक्ति और भाव ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया."हनुमान जयंती पर 9 तोपों की सलामी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.