खाटू श्याम की खातिर! तपती गर्मी में युवाओं का 600 किमी का पैदल तप, यह है अरमान - KOLARAS YOUTH PAIDAL YATRA

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 1:07 PM IST

1 Min Read

शिवपुरी: जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले 4 श्रद्धालु पैदल यात्रा कर राजस्थान के सीकर जिले तक पहुंचेंगे. वहां खाटू श्याम के दरबार में माथा टेक कोलारस विधानसभा की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करेंगे. इन चारों श्रद्धालुओं ने बताया कि वह कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं. हम सभी श्रद्धालु राजस्थान के सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए पैदल निकले हैं. मनीष झा उर्फ छोटू ने बताया कि, ''हम सभी चारों मित्र सोनू महाराज, इंद्रभान राठौर और आनंद यादव गांव में बैठे हुए थे, कि तभी मन में विचार आया कि क्यूं न हम सब खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल चलें. तो बस फिर क्या था, सब ने मन में ठान लिया कि अब तो कुछ भी हो जाये बाबा के दर्शन करने के लिए जाएंगे. शनिवार को रामगढ़ से निकले और कोलारस से आगे तक का सफर तय कर लिया है.'' उनका कहना है कि, ''हमको खाटूजी पहुंचने में लगभग 15 दिन लगेंगे. हम सभी लोग लगभग 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और कोलारस की समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.