thumbnail

शिवपुरी में बारिश की वजह से लोग परेशान, उफनती नदी में कूदी गाय, फिर हो गया कमाल - Shivpuri heavy rain

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 10:44 PM IST

शिवपुरी: सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरावल घाट पर बने रपटे पर तेजी से पानी बह रहा है, जिसके कारण राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. बुधवार को लगातार हुई वर्षा के कारण जिले भर में कई जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है. कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अलर्ट मोड पर रहें. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जलभराव वाले स्थलों पर लोग न जाएं. ग्राम बिल्लौआ और छर्च में रपटे पर पानी होने से कुछ लोग फंस गए थे, जिनके लिए स्कूल व पंचायत भवनों में राहत कैंप बनाया गया. गुरावल में भी यही स्थिति निर्मित हुई. नाला उफान पर होने से लोगों को सामुदायिक भवन में ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई. वहीं एक गाय के नदी पार करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गाय रपटे के जरिए नदी पार करते हुए बह जाती है. हालांकि वह गाय तैरकर थोड़ी देर बाद सुरक्षित दूसरी तरफ निकल जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.