सीहोर में बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता को दी मुखाग्नि, भावुक कर देगा वीडियो - SEHORE DAUGHTERS CREMATE FATHER
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 19, 2025, 10:50 PM IST
सीहोर: जिले में रविवार को भावुक कर देने वाला नजारा देखने मिला. पिता के निधन पर बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए मुखाग्रि दी. यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई. इन बेटियों ने श्मशान घाट पहुंचकर पिता की मुक्ति के लिए हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया. कुछ लोग इस दृश्य को देख फफक फफकर रो पड़े. दरअसल, 50 वर्षीय सुशील शिवहरे मंडी जनता कॉलोनी के निवासी थे. उज्जैन जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. रोड हादसे में उनकी मौत हो गई. बता दें कि सुशील की तीन बेटियां हैं, बेटा नहीं है. इसलिए सुशील ने अपनी बच्चियों की परवरिश बेटों की तरह की. आज उन्हीं बेटियों ने बेटों का फर्ज निभाया है. बेटियों ने अपने पिता को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार क्रियाएं कराई. इस दौरान समाज के लोगों ने गर्व से कहा कि पुत्र ही सब कुछ नहीं होते हैं.