देशभर में हनुमान जयंती की धूम, मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब - HANUMAN JAYANTI
🎬 Watch Now: Feature Video

Published : April 12, 2025 at 6:28 PM IST
देश भर के मंदिरों में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई.उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक शहर अयोध्या में हजारों श्रद्धालु सुबह से ही हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. कई श्रद्धालु मंदिर में किए गए इंतजामों से खुश नजर आए. प्रयागराज में बड़े हनुमानजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. ये मंदिर लेटे हुए हनुमान की एक अनोखी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि यह वह पवित्र स्थान है, जहां लंका से लौटने के बाद हनुमानजी ने विश्राम किया था. न केवल आस-पास के क्षेत्रों से बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे थे. गुजरात के अहमदाबाद में श्री कैंप हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखीं. छावनी क्षेत्र में स्थित इस मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.राष्ट्रीय राजधानी स्थित हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. तेलंगाना के हैदराबाद में हनुमान जी के भक्त शहर के मंदिरों में पहुंचे. हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों में खास सजावट की गई.