सतपुड़ा के टाइगर का रॉयल एटीट्यूड, टेरिटरी मार्क करते हुए दिया ऐसा लुक - SATPURA TIGER ROYAL ATTITUDE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : June 4, 2025 at 2:09 PM IST
|Updated : June 4, 2025 at 2:30 PM IST
नर्मदापुरम : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बार फिर रोमांचक वीडियो सामने आया है. बागड़ा बफर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामनीदेव में जंगल सफारी के दौरान अचानक पर्यटकों के सामने एक टाइगर आ गया. टाइगर पहले अपने टेरिटरी मार्क करते नजर आया, पर जैसे ही उसका पर्यटकों से सामना हुआ, उसने अपना रॉयल एटीट्यूड दिखाया और फिर आगे बढ़ गया. इस खूबसूरत नजारे को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित नजर आए. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया, '' शाम 4:30 बजे पर्यटकों को जमानी देव में जंगल सफारी के दौरान टाइगर का दीदार हुआ है, जिसका वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया है. खास बात ये है कि टाइगर बफर जोन में दिखा है. एसडीओ अंकित जामोद ने बताया मंगलवार को सफारी के दौरान कोर और बफर. दोनों क्षेत्रों में टाइगर की साइटिंग हुई. वर्तमान में यहां करीब 71 बाघ हैं.