देवभूमि द्वारका में अब रोबोट करेगा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, देखें वीडियो - ROBOT AT DWARKA GOMTI GHAT
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : June 9, 2025 at 9:43 AM IST
हर साल गुजरात के देवभूमि द्वारका में लाखों श्रद्धालु पवित्र गोमती नदी में डुबकियां लगाते हैं. जिस जगह नदी समुद्र से मिलती है, वहां लहरों की धार तेज होती है. खासकर मानसून के दिनों में। इससे श्रद्धालुओं के लिए खतरा बढ़ जाता है. अब श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए देवभूमि द्वारका प्रशासन ने एक रिमोट संचालित रोबोट तैनात किया है. रोबोट तेज लहरों से लोगों को बचाने के उपकरणों से लैस है. हालांकि यहां पहले से कई सुरक्षा बंदोबस्त हैं. गश्ती नौकाओं के अलावा गोताखोर हैं और खतरे का बोर्ड भी लगा हुआ है. नए सुरक्षा बंदोबस्त में रोबोट की तैनाती की गई है. वहीं, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे डुबकियां लगाने के लिए गहरे समुद्र में न जाएं.