राहुल गांधी की जाति पूछने पर गरमाई सियासत, बस्तर में अनुराग ठाकुर का फूंका पुतला - Bastar News

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:44 PM IST

thumbnail
बस्तर में अनुराग ठाकुर का फूंका पुतला (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर : संसद भवन में इन दिनों देश में निवास करने वाले विभिन्न जातियों के लोगों की गणना करने के लिये जाति जनगणना की मांग गूंज रही है. सदन का कार्रवाई के बीच जातिगत जन गणना की मांग करने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को तंज कसकर जाति पूछने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बस्तर में आज भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया है.

"अनुराग ठाकुर ने विकृत मानसिकता का परिचय दिया" : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने कहा, भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर की मानसिकता ठीक नहीं है. इसी वजह से वे निचले स्तर की राजनीति कर इस तरह तंज कस कर किसी की जाति पूछ रहे हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है. उनके विरोध में आज पूरे देशभर में उनकी पुतला दहन किया जा रहा है." 

"जिस तरह से संसद के अंदर अनुराग ठाकुर ने अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दिया है. जिस तरह से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी है, यह वहीं अनुराग ठकुर है, जो 'गोली मारो सालों कों' जैसा नारा लगाते हैं. यह उनके विकृत मानसिकता का परिचय देता है." - जावेद खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस    

देश में इन दिनों जाति आधारित जन गणना की मांग जोर पकड़ रही है. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के अपने घोषणा पत्र में जाति जनगणना का जिक्र किया था. अब कांग्रेस इसे लेकर सड़क से संसद तक आवाज बुलंद कर रही है. लेकिन अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति पूछने पर विवाद और गरमा गया है. इसे लेकर कांग्रेस में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.