शहर में निकाली गई एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा, देखें देशभक्ति का ये नजारा - pre Independence day celebration
Published : Aug 13, 2024, 9:34 PM IST
बीकानेर : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मंगलवार को बीकानेर में एक किलोमीटर लंबी तिरंगा लेकर यात्रा निकाली गई. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से लगातार तीसरे साल निकाली गई एक किलोमीटर तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. तिरंगा यात्रा के दौरान आजादी के जश्न के साथ देशभक्ति गीतों को गाते हुए लोग झूमते-गाते चलते नजर आए. कोटगेट से दाऊजी मंदिर तक पूरे रास्ते भर हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगे को पकड़े रखा और आगे चलते गए. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प की वर्षा कर तिरंगा का स्वागत और सम्मान किया. तिरंगा यात्रा के आयोजक और भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेदव्यास ने कहा कि एक बार फिर बीकानेर के लोगों ने इतिहास रच दिया है. पूरी तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाओं में बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया.