महाकुंभ 2025; VIDEO में देखें अखाड़ों का शाही स्नान, शान से निकली साधु-संतों की सवारी - MAHA KUMBH MELA 2025
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2025, 9:29 AM IST
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान आज मकर संक्रांति पर हो रहा है. सूर्योदय के पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए जुटने लगी. शाही स्नान के लिए अखाड़ों का रेला भी संगम की रेती पर सूरज उदय होने से पहले आने लगा. मेला क्षेत्र में श्रद्धालु आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए. वहीं अखाड़ों के साधु-संत लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे. शाही स्नान के लिए बनाए गए रूट के दोनों तरफ हजारों लोग खड़े रहे. जब अखाड़े शाही स्नान के लिए निकले तो हर-हर महादेव का जयघोष होने लगा. आइए देखते हैं अखाड़ों के साधु-संतों ने शाही स्नान कैसे किया.