पीएण मोदी का नागपुर दौरा, RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार को देंगे श्रद्धांजलि - RSS FOUNDER HEDGEWAR
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : March 28, 2025 at 2:25 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे, इस दौरे को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस यात्रा में विकास और विरासत का एक अनूठा संगम देखने को मिलेगा, क्योंकि पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा करेंगे. वे इस स्मृति मंदिर में स्थित डॉ. हेडगेवार जी के स्मारक और परम पूजनीय गोलवरकर गुरु जी की समाधि के दर्शन भी करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम केंद्र के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे. लगभग पांच लाख वर्ग फीट में फैली यह नई इमारत हिंगना रोड पर लगभग छह एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी. इसमें 250 बिस्तरों वाला मेडिकल कॉलेज भी होगा, जो क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देगा.