पीएम मोदी LIVE: पीएम मोदी बोले, हम काशी के हैं, काशी हमारी है.... - PM MODI LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : April 11, 2025 at 11:04 AM IST
|Updated : April 11, 2025 at 12:03 PM IST
1 Min Read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बनारस पहुंच गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर जोरदार स्वागत किया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने बटन दबाकर काशी को 3800 करोड़ की सौगात दी. उन्होंने 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, पीएम मोदी के आगमन पर काशी के लोगों में खासा उत्साह है. वहीं, सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि महाकुंभ में काशी की बड़ी भागीदारी रही है. कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. थोड़ी ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू होगा. वहीं, जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम, आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला, हम ई प्रेम के कर्जदार हैं. काशी हमारी है, हम काशी के हैं.
Last Updated : April 11, 2025 at 12:03 PM IST