चालदा महासू मंदिर दसऊं में फूलियात पर्व, उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखें वीडियो - JAUNSAR BAWAR PHOOLIAT FESTIVAL
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : April 13, 2025 at 1:37 PM IST
जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में धार्मिक और सास्कृतिक पर्वों की मनाने की अलग ही परम्परा है. यहां तीज त्योहार अपने ईष्ट देवी देवताओं को समर्पित होते हैं. बैशाख की संक्रांति से ठीक एक दिन पहले शनिवार को चालदा महासू मंदिर दसऊ में फूलियात पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मान्यता है कि जिस क्षेत्र की खत पट्टी में चालदा महासू महाराज प्रवास पर रहते है वहां पर जब तक महाराज विराजमान रहगें फूलियात पर्व मनाया जाता है. उसके बाद अन्य क्षेत्रों मे संक्रांति के दिन फूलियात पर्व मनाया जाता है. उसी दिन से बिस्सू पर्व का आगाज होता है. जौनसार बावर के अलग अलग स्थानों में बिस्सू पर्व पर मेलों का आयोजन होता है. छत्रधारी चालदा महासू महाराज चलायमान देवता हैं. इनका प्रवास दसऊ गांव से पूर्व समाल्टा गांव मे करीब डेढ़ वर्ष रहा. उसके बाद दसऊ गांव के मंदिर मे पिछले करीब डेढ़ साल से विराजमान हैं. शनिवार को खतपट्टी पशगांव दसऊं के करीब पंद्रह गांव के ग्रामीण पतली डंडियों पर बुरांश के फूलों के गुच्छे, दिल के आकार की मालाएं बनाकर हाथों मे लिए चालदा महाराज के जयकारों के साथ ढोल दमाऊ की थाप पर मंदिर पंहुचे. सभी ने अपने अराध्य छत्रधारी चालदा महाराज को फूलों से सजे गुच्छों को अर्पित किया. साथ ही क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. उसके बाद पारम्परिक वेशभूषा मे महिलाओं और पुरुषों ने हारूल नृत्य किया.