रंग लगाने के विवाद में पेट्रोल बम से हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार - PETROL BOMB ATTACK
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 16, 2025 at 1:09 PM IST
जोधपुर. होली के दिन रंग लगाने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि 14 मार्च की रात को युवकों ने घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. घटनाक्रम कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड के ममता नगर क्षेत्र का है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से मोटर साइकिल पर सवार आरोपियों ने घर पर पेट्रोल बम फेंके. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि घटना रात 12:30 बजे के करीब की है. बदमाशों ने शराब की बोतल में पेट्रोल डालकर फेंका. घटना के समय परिवार में तीन-चार लोग थे. बम मकान में बनी दुकान के शटर के आगे गिरा. पीड़ित पक्ष की और से इसको लेकर रिपोर्ट दी गई है. CCTV में नजर आ रहा है कि 2 बाइक पर सवार होकर 4 आरोपी मोहल्ले से गुजरते नजर आ रहे हैं. दो घरों के सामने पहुंच कर बाइक से बम फेंकते हैं. पहला बम धमाके के साथ घर के दरवाजे पर फट जाता है. वहीं पड़ोस के मकान में आगे चल रही बाइक पर बैठे बदमाश पेट्रोल बम फेंकते हैं. ये घर के आंगन में गिरता है और आग लग जाती है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है.
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी आने के बाद पुलिस तेजी से सक्रिय हुई और आरोपियों की पहचान की गई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर दबिश दी गई. इस मामले में पुलिस ने झालामंड के हनुमान नगर निवासी कालूराम, महादेव नगर स्थित कुमारो की बगीची निवासी मोहित उर्फ बंटी, मोती मार्केट निवासी जयशंकर और मीरां नगर निवासी कपिल को गिरफ्तार किया है, जबकि राकेश सहित एक अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि कालूराम और मोहित के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.