डीजे की धुन पर जमकर थिरके किन्नर, पन्ना में निकाली शोभायात्रा, देखें वीडियो - PANNA EUNUCHS TOOK OUT PROCESSION
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 8, 2025 at 1:27 PM IST
पन्ना: शहर में सोमवार को किन्नर समाज द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बुंदेलखंड सहित देश के अलग-अलग राज्यों से किन्नर शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान किन्नर समाज ने पन्ना नगर की मुख्य सड़कों पर शोभा यात्रा निकाली. यह शोभायात्रा एम आई होटल से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए एम आई होटल पर समाप्त हुई. बता दें कि इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड के अध्यक्ष सोनम किन्नर शामिल हुए. जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस शोभायात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "किन्नर समाज ने देश में सद्भावना शांति के उद्देश्य से शोभायात्रा निकाली है. यह जुलूस हमारे प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव और रामनवमी पर्व की खुशी में निकाला गया है." बता दें कि पन्ना में एकत्रित हुए किन्नर समाज के वरिष्ठ जन बग्घी पर सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले और पन्ना शहर की आवाम को आशीर्वाद दिया.