पन्ना राजभवन पर बुलडोजर की चढ़ाई, रॉयल फैमिली ने खुशी-खुशी दिया रास्ता, क्यों नहीं किया विरोध? - PANNA RAJ BHAVAN DEMOLISHED
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 14, 2025 at 9:37 AM IST
पन्ना: जिला प्रशासन ने पन्ना राजघराने के भवन के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया. राजपरिवार ने इस कदम का स्वागत किया है. दरअसल, जगदीश स्वामी मंदिर की पुरानी सड़क को खुलवाने के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी. इस सड़क पर पन्ना राजघराने के भवन का कुछ हिस्सा बना हुआ था. कलेक्टर ने 3 दिन पहले इसको गिराने के लिए राजपरिवार को नोटिस जारी किया था. रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से उस अवैध हिस्से को ढहा दिया गया. इस कार्रवाई पर राजपरिवार के सदस्य महाराजा छत्रसाल द्वितीय ने यहा, "यह सार्वजनिक रास्ता है. हम इस कार्रवाई में प्रशासन के साथ हैं." राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने कहा, ''प्रशासन द्वारा हमें बताया गया कि यह सार्वजनिक रास्ता है. जिले की मंदिरों की कनेक्टिविटी के लिए यह रास्ता बनाया जा रहा है. ये जानने के बाद हमें इस कार्रवाई से कोई आपत्ति नहीं है." राजघराने के इस कदम की पूरे जिले में सराहना हो रही है.