आदिवासी महिलाओं के लिए पलाश का फूल बना वरदान, रंग और गुलाल से हो रहीं 'मालामाल' - GULAL MADE FROM PALASH FLOWER
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 12, 2025 at 6:37 PM IST
|Updated : March 12, 2025 at 7:20 PM IST
झारखंड: रामगढ़ की आदिवासी महिलाएं स्वयं सहायता समूह के जरिए पलाश के फूल से रंग और गुलाल बनाकर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. अपनी सुंदरता और औषधीय गुणों से भरपूर पलाश के फूल से कुदरती रंग बनाए जाते हैं, जिन्हें खाने-पीने की चीजों से लेकर होली पर खूब इस्तेमाल किया जाता है. पलाश का फूल झारखंड का राजकीय पुष्प है. आदिवासी महिलाएं सबसे पहले जंगल जाकर पलाश का फूल लाती हैं और लाने के बाद छटाई करती हैं. उसके बाद जूस बनाती हैं. जूस बनाने के बाद अबीर बनाती हैं. पलाश के फूल से बनी करीब 50 किलोग्राम अबीर और रंग की बिक्री अभी तक हो चुकी है.