कोटा में फिर सड़क पर चलती कार बन गई आग को गोला... देखिए वीडियो - FIRE IN CAR
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : April 10, 2025 at 9:23 AM IST
कोटा. शहर के कुन्हाड़ी इलाके बूंदी रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. यह कार कोटा से बूंदी जाने वाले लेन पर थी. एकाएक इस कार में आग लग गई जिसके बाद इसमें सवार लोग नीचे उतर गए. हालांकि कार में आग धीरे-धीरे पूरी तरह से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहले पुलिस आई व रास्ता बंद करवाया गया.बाद में नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग की दमकल को सूचना दी गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया. हालांकि तब तक आग से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया है, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई है. यह घटना क्यों हुई इस संबंध में जांच की जा रही है.