नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आ रहे रूझानों पर संदीप दीक्षित ने कहा- जनता चाह रही थी बदलाव - DELHI ELECTIONS 2025
🎬 Watch Now: Feature Video

Published : Feb 8, 2025, 12:16 PM IST
नई दिल्ली: संदीप दीक्षित ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हैरानी की बात यह रही कि पहले राउंड में बीजेपी जीत गई. जब की अनुमान था कि इस इलाके में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अच्छे वोटर थे. इससे लग रहा है कि जो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट थे वह सीधे-सीधे भाजपा के हिस्से में जाते दिख रहे हैं. पहले जिन सीटों पर बीजेपी हारी थी अब उन्हीं पर जीती नजर आ रही है. आगे आने वाले रुझानों में लग रहा है कि भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा अच्छी लीड लेंगे. फिलहाल अटकलें सभी लगा रहे हैं लेकिन सही परिणाम रिजल्ट आने पर पता चलेगा.वोट काटने की राजनीति पर संदीप दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस ने कभी भी वोट काटने की राजनीति नहीं की है. अभी जो स्थिति देखने के लिए मिल रही है उससे आम आदमी पार्टी को यह उम्मीद करनी चाहिए थी कि कांग्रेस ज्यादा सीट ले ताकि भाजपा की वोट संख्या कम हो सके. लेकिन आम आदमी पार्टी इस बात को समझ नहीं पाई.दिल्ली की जनता बदलाव चाह रही थी आज की स्थिति में वह बदलाव भारतीय जनता पार्टी ला सकती है .