WATCH: सावन सोमवारी को कांवर यात्रा में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल - ODISHA GOVERNOR RAGHUBAR DAS
Published : Aug 5, 2024, 2:53 PM IST
जमशेदपुरः सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से श्रावण मास की तृतीय सोमवारी के अवसर पर सामूहिक जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा में झारखंड के पूर्व सीएम सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी शामिल है. इसके साथ इस यात्रा में काफी संख्या में माहिलाएं पीली और केसरिया साड़ी में नजर आईं. तीन किलोमीटर पैदल चलकर बारीडीह के हरिमंदिर पहुंचकर राज्यपाल रघुवर दास ने महादेव का जलाभिषेक किया. बताते चलें कि मंदिर समिति की ओर से इस बार एक टैंकर गंगाजल सुल्तानगंज से जमशेदपुर लाया गया था. जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत और आकर्षक झांकी भी निकाली गई थी. जगह-जगह लोगों ने जलाभिषेक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा भी की. हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक यात्रा में शामिल हुए. बताते चलें कि सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक भी रघुवर दास हैं. जलाभिषेक यात्रा में उनके साथ मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह भी शामिल रहे.