गोवा में सड़क सुरक्षा की नई पहल: 'रॉन्ग साइड ऑफ द रोड' से बदलेगी ड्राइविंग की सोच - NEW ROAD SAFETY INITIATIVE IN GOA
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : June 7, 2025 at 5:10 PM IST
सुरक्षित ड्राइविंग, सड़क दुर्घटना रोकने का मूल मंत्र है. इसी के तहत गोवा की प्रमोद सांवत सरकार ने एक नयी पहल की है. भारत केयर्स, सीएसआर बॉक्स और एक निजी कंपनी के सहयोग से 'रॉन्ग साइड ऑफ द रोड' पहल की शुरुआत की, जिसे पूरे गोवा में लागू किया गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को उम्मीद है कि इस पहल से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. 'रॉन्ग साइड ऑफ द रोड' अभियान के तहत राज्य के गोवा के सभी आरटीओ दफ़्तर में ड्राइवर सेंसिटाइजेशन टैब्लैब्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें इंटरएक्टिव लर्निंग मॉड्यूल्स, वास्तविक दुर्घटनाओं की कहानियां और सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल हैं. नए लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को 45 मिनट की एक फिल्म दिखाई जाती है, जिसमें सड़क हादसों से जुड़े कई पहलू होते हैं.गोवा के रहने वाले भूषण आनंद गावकर ने जब नए लाइसेंस के लिए आवेदन किया. तो उन्हें पणजी में ये फिल्म दिखाई गयी। जिससे वो काफी प्रभावित हुए और उन्हें रोड सेफ्टी के कई पहलुओं की जानकारी भी मिली. गोवा परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में हर साल रोड एक्सीडेंट में 300 से 350 मौतें होती है, जिनमें से कई दुर्घटनाएं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण होती हैं. लेकिन गोवा सरकार की इन नयी पहल से सड़क हादसे कम होने की उम्मीद है.