वाराणसी में बनी गौरैया कॉलोनी, प्रकृति प्रेमी अतुल पांडेय ने शुरू की ये अनूठी पहल - WORLD SPARROW DAY 2025
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : March 20, 2025 at 4:12 PM IST
वाराणसी (उत्तप्रदेश): आज विश्व गौरैया दिवस है. गौरैया का संरक्षण करने के उद्देश्य से विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. साल 2010 से आधिकारिक तौर पर विश्व गौरैया दिवस मनाना शुरू किया गया. इसी बीच हम आपको बनारस के प्रकृति प्रेमी अतुल पांडेय से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने 'गौरैया कॉलोनी' बसाई है. 'गौरैया कॉलोनी' का मकसद जंगल में विलुप्त होती छोटे आकार की चिड़ियों को घर देना है. इस कॉलोनी में बहुत सारी गौरैया निवास करती हैं. इसके अलावा अतुल और उनके सहयोगी खास मौकों पर लोगों को लकड़ी और मिट्टी के बने घोंसले मुफ्त में बांटते हैं और गौरैया का संरक्षण करने की अपील करते हैं.