मुरैना में धू धूकर जला जनरल स्टोर, लाखों का सामान हुआ राख - MORENA GENERAL STORE WAREHOUSE FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 9, 2025 at 2:16 PM IST
मुरैना: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक जनरल स्टोर में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की 9 से अधिक गाड़ियों की मदद से फ्रायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. दुकान संचालक शुभम गुप्ता ने बताया कि गोदाम में करीब 20 से 25 लाख का सामान रखा हुआ था. वहीं, कोतवाली थाना सब इंस्पेक्टर शिवम् चौहान ने बताया कि "राठौर कॉलोनी में मौजूद जनरल स्टोर के गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आग लगने का कारण संभवत शॉर्ट सर्किट हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है."