धरती पर जल्द आएंगी सुनीता विलियम्स, ISS पर पहुंचे क्रू-10 के सदस्य, देखें वीडियो - SUNITA WILLIAMS

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By PTI

Published : March 16, 2025 at 5:41 PM IST

Updated : March 16, 2025 at 6:44 PM IST

1 Min Read

नई दिल्ली : नासा के क्रू-10 के सदस्य आज अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गए हैं. वो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेंगे. चार नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस के हैं. नए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर से अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में जानकारी लेंगे. उसके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी होगी. बता दें कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा एक सप्ताह की थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं की वजह से उन्हें वहां नौ महीने रुकना पड़ा. माना जा रहा है कि मौसम सही रहा तो बुधवार तक फ्लोरिडा तट के पास पानी में उतार लिया जाएगा. आईआईए प्रोफेसर आरसी कपूर ने बताया कि उन्हें अच्छी तरह प्रशिक्षित किया गया है. हम बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर सुरक्षित वापस लौटेंगे. अगले कुछ हफ्तों में उनकी सेहत सामान्य हो जाएगी. इसरो के पूर्व निदेशक एम. अन्नादुराई ने बताया कि शुरू में कुछ समस्याएं आई थीं. मुख्य रूप से सुनीता विलियम्स का धरती पर सुरक्षित लौटना महत्वपूर्ण है, इसके लिए जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके वहां पहुंचने के बाद भी कुछ मिशन हुए हैं. ये भी ऐसा ही एक अभियान है. अब योजना के मुताबिक सुनीता विलियम्स वापस लौट सकेंगी.

Last Updated : March 16, 2025 at 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.