स्पिन से श्रीलंका-अफ्रीका के पसीने छुड़ाएगी मंडला की बेटी, शुचि के स्वागत में पैदल चलीं मंत्री - MANDLA SPINNER SHUCHI UPADHYAY

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 1:41 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 1:46 PM IST

1 Min Read

मंडला: जिले की माटी एक बार फिर गौरवान्वित हुई है. खेल सुविधाओं की कमी और संसाधनों की बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए मंडला की बेटी शुचि उपाध्याय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है. इस शानदार उपलब्धि के साथ शुचि अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. शुचि का श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज में चयन हुआ है. शुचि की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष की लहर है. प्रदेश की केबिनेट मंत्री संपतिया उईके भी शुचि उपाध्याय के स्वागत के लिए मंडला की गली में पैदल ही निकल पड़ीं. उन्होंने शुचि से विशेष भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुचि की फोन पर बात कराई. मुख्यमंत्री ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और भविष्य में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े भी शुचि से मिले और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा, "शुचि जैसे खिलाड़ियों को देखकर लगता है कि मंडला की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. हम जिले की उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर मदद करेंगे.'' वहीं शुचि उपाध्याय ने कहा कि, ''वहां पहुंचने का हर क्रिकेटर का सपना होता है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है यहाँ पहुंचकर. अपनी सफलता का क्रेडिट मंडला को देती हूं, क्योंकि यह मेरी कर्मभूमि है.''

Last Updated : April 10, 2025 at 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.