मंडला में दिखा अद्भुत नजारा, 4000 जवारे ले 'स्वर्ग की सीढ़ी' पर चढ़े लोग - MANDLA CHOUGAN MADIYA JAWARE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 9, 2025 at 2:37 PM IST
मंडला: चैत्र नवरात्रि के समापन पर मंगलवार को रामनगर में आदिवासी समाज द्वारा भव्य जवारे विसर्जन यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा में जनजातीय संस्कृति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला. यह दृश्य अपने आप में रोमांचित कर देने वाला था, जब रामनगर स्थित चौगान मढ़िया पर कुलदेवी की भक्ति में डूबे करीब 4000 श्रद्धालु सफेद रंग की एक जैसी पोशाक पहन नंगे पाव सिर पर जवारों को लेकर विसर्जन करने के लिए निकले. जब यह रैली मढ़िया से नर्मदा नदी की ओर रवाना हुई, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. रैली का नेतृत्व माता के त्रिशूल से किया जा रहा था, जिसके पीछे नृत्य करते भक्त चल रहे थे. यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे कि गोंडकालीन इतिहास का गौरवपूर्ण अध्याय पुनः जीवित हो उठा है. इस शक्तिपीठ को आदिवासी समाज के लोग 'स्वर्ग की सीढ़ी' मानते हैं. यह यात्रा चौगान से होते हुए रामनगर पहुंची, जहां नर्मदा नदी के तट पर जवारों के विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई.