मंडला में गेहूं के खेत में लगी आग, 50 एकड़ में लाखों की खड़ी फसल जलकर स्वाहा - MANDLA WHEAT CROP CAUGHT FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 7, 2025 at 10:53 AM IST
मंडला: बम्हनी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी में फसल में आग लगने से करीब 50 एकड़ में लगी फसल जलने का मामला सामने आया है. जिसमें करीब 25 छोटे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसान आनंद पटेल ने बताया कि खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे 1 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं, जली हुई फसल का मुआयना करने पहुंचे राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार भीम सिंह तिवारी ने कहा "बम्हनी क्षेत्र के 25 कृषकों की 50 एकड़ गेंहू की फसल अज्ञात कारणों से जल कर राख हो गई है. इस मामले में अभी जांच चल रही है कि आग कैसे लगी. यदि शॉट सर्किट से आग लगी है तो मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन यदि अज्ञात कारणों से आग लगी है तो कृषकों को मुआवजा मिलेगा." वहीं, बीते दिन ग्राम पंचायत सिलगी में जितेंद्र पटेल के खेत में आग लगी थी. जिसमें 7 एकड़ लगे गेहूं की फसल जल गई और किसान को 3 लाख नुकसान झेलना पड़ा.