दुर्ग में टावर पर चढ़ा युवक, बोला- नहीं आऊंगा नीचे - man climbed tower in Durg

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:15 PM IST

thumbnail
टावर पर चढ़ा युवक (ETV Bharat)

दुर्ग भिलाई: जिले में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. दरअसल, भिलाई के सुंदर नगर में एक युवक 30 मीटर ऊंचे मोबाइल के टावर पर चढ़ गया है. युवक का नाम राहुल बंसोड़ बताया जा रहा है. युवक मोबाइल के टावर पर आखिर क्यों चढ़ा है? ये पता नहीं चल पाया है. 

युवक को टावर से उतारने का प्रयास जारी: जानकारी के मुताबिक युवक इलाके के बदमाश है. पिछले दो दिनों से किसी आपराधिक मामले को लेकर पुलिस युवक से लगातार पूछताछ करने के लिए दबाव बना रही थी, जिसके बाद युवक यह भी कहा है कि उसके सारे अपराध खत्म हो चुके हैं. वह अब किसी भी अपराध में संयुक्त नहीं है. आखिर मामला क्या है, ये तो युवक के टावर से नीचे उतरने के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं, युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. सभी युवक को टावर से उतारने का प्रयास कर रहे हैं.

"मोबाइल टॉवर पर चढ़ने वाला युवक राहुल चोरी के एक मामले में संदेही है. पुलिस ने इसके दोस्त को हिरासत में लिया है. छापेमार कार्रवाई के दौरान यह मौके से भागकर सीधे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है. युवक को नीचे उताने की कोशिश की जा रही है." -हेम प्रकाश नायक, क्राइम डीएसपी  

पुलिस की मानें तो भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में युवक संदेही है. पुलिस के डर से वो 30 मीटर ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर बैठ गया है. पुलिस जब उतारने पहुंची, तो युवक ने कहा कि अगर पुलिस मेरे घर आई तो मैं नीचे नहीं उतरूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.