मध्य प्रदेश: जल प्रबंधन का मॉडल बना आदिवासी गांव पल्थरा, बूंद-बूंद पानी का हो रहा है इस्तेमाल - PALTHARA BECOME MODEL OF WATER MGMT

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By PTI

Published : March 26, 2025 at 10:18 AM IST

1 Min Read

आज पानी की हर बूंद मायने रखती है. इसी को अपनाते हुए मध्य प्रदेश के घने जंगलों के बीच बसा आदिवासी गांव पल्थरा अब स्वच्छता और ग्रे वाटर प्रबंधन का मॉडल गांव बन चुका है. गांव में बेहद सरल और असरदार सिस्टम के जरिए जल प्रबंधन किया जा रहा है. रोजमर्रा के कामों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को किचन गार्डन में भेजा जाता है, जिससे हरी-भरी सब्जियां उगती हैं. पास में ही, मवेशी उसी बचाए गए पानी से भरे टैंक से पानी पीते हैं. ये टिकाऊ जीवन शैली की झलक पेश करता है. पल्थरा मध्य प्रदेश का इकलौता गांव है जहां ग्रे वाटर प्रबंधन हुआ है. ये अब दूसरे गांवों को न सिर्फ पानी की अहमियत समझा रहा है बल्कि उन्हें पानी बचाने और बेहतर तरीके से इसे इस्तेमाल करने की राह भी दिखा रहा है. स्थानीय गैर सरकारी संगठन के सहयोग से, गांव वालों ने ग्रे-वाटर प्रबंधन को अपनाया. साथ ही उन्होंने इसे दोबारा इस्तेमाल में लाना, रिसायकल करना और अपने जल संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना सीखा. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.