लखनऊ से इंदौर जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो खिलौने की तरह पलटी, देखें वीडियो - LUCKNOW INDORE VOLVO ACCIDENT
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 15, 2025 at 11:33 PM IST
|Updated : April 15, 2025 at 11:46 PM IST
शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-46 पर सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. कोलारस बायपास पर करीब 50 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. अब इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बस को पलटते हुए साफ देखा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार, शताब्दी ट्रेवल्स की बस (क्रमांक UP78HT3735) लखनऊ से यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी. रात करीब ढाई बजे कोलारस बायपास पर पहुंचते ही बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. मौके से मिली जानकारी के अनुसार, NHAI ने हाईवे की एक पट्टी को प्लास्टिक बैरिकेड्स लगाकर बंद किया हुआ था. लेकिन उन बैरिकेड्स पर न तो कोई रिफ्लेक्टर लगे थे और न ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था थी, जिससे ये हादसा हुआ.