घर की छत पर चढ़ा तेंदुआ, देखें CCTV - LEOPARD SEEN IN LUDHIANA
🎬 Watch Now: Feature Video

Published : March 25, 2025 at 8:22 AM IST
पंजाब के लुधियाना के टोडरपुर गांव में एक घर की छत पर तेंदुआ दिखा. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिससे लोग दहशत में आ गए. टोडरपुर के गुरदीप सिंह ने बताया कि रात करीब दो बजे घर की छत पर तेज आवाज आई. उन्हें लगा कि शायद चोर आ गया. तभी वहां एक तेंदुआ देखा. आहट पाकर तेंदुआ वहां से भाग गया. तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह शिकार की तलाश में भटकर घर की छत पर पहुंच गया. इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. इस बीच गांव के लोग एकत्र हुए और गांव के गुरुद्वारा साहिब के प्रधान के माध्यम से गांव में जंगली जानवर के घुसने की घोषणा करवाई गई. ताकी लोग अपने बच्चों और अपने पशुओं का ध्यान रख सके.