जम्मू-कश्मीर में बनेगा पहला लैवेंडर थीम गार्डन, देखें वीडियो - LAVENDER THEMED GARDEN
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : March 26, 2025 at 10:06 AM IST
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के मशहूर बादामवारी पार्क में पहली बार लैवेंडर रोपण अभियान के साथ शानदार बदलाव हो रहा है. इसका लक्ष्य पार्क को एक लुभावने लैवेंडर-थीम वाले उद्यान में बदलना है. लगभग 30,000 लैवेंडर के पौधे को पूरी सावधानी के साथ लगाया जा रहा है. ये पौधे ऐतिहासिक पार्क में सुंदरता और सुगंध की एक नई परत जोड़ेंगे. इसका मकसद मार्च से मध्य अप्रैल तक बादाम के पेड़ों के सीमित फूलों से परे पार्क में फूलों के जरिए रौनक को और बढ़ाना है. श्रीनगर के फ्लॉरिकल्चर ऑफिसर इनाम-उर- रहमान ने कहा कि हालांकि लैवेंडर की खेती कश्मीर के कई जिलों में बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन ये अपनी तरह का पहला सार्वजनिक पार्क होगा यहां आने वालों को एक अलग अहसास कराएगा और मनमोहक फूल देखने का मौका देगा. लैवेंडर को इसके औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. लैवेंडर का पौधा ज्यादा रखरखाव के बगैर भी फलता-फूलता है.